भभुआ, अगस्त 29 -- वन परिसर पदाधिकारी ने सीओ को जांच के लिए दिया आवेदन देकर आरोपित के भाई ने रसीद देकर निजी जमीन में पेड़ होने का किया दावा (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआं गांव के बधार में एक व्यक्ति द्वारा लिप्टस का हरा पेड़ काटने की शिकायत पर वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी ने शुरू को जांच की। डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी विवेक कुमार ने कर्मियों के साथ स्थल पर पहुंचकर जांच की है। उन्होंने बताया कि जब वह बधार में पहुंचे तो पेड़ काट रहे लोग भाग गए। पेड़ को कई टुकड़ों में काटकर गिराया गया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक व्यक्ति पहुंचा। पूछने पर उसने अपना नाम नौशाद अंसारी बताया और कहा कि वह वह जुल्फीकार का भाई है, जिसपर पेड़ काटने का आरोप लगाया गया है। उसने कहा कि पेड़ उसकी निजी भूमि में है।...