प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के कालाकांकर रेंज में तीन अलग-अलग जगहों पर हरे पेड़ काटे जा रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद वन विभाग ने सख्ती दिखाई। वन विभाग ने तीन ठेकेदारों पर जुर्माना ठोका है। रामपुर संग्राम ब्लॉक के नारायणपुर में नीम का हरा पेड़ काटा जा रहा था। स्वामी करपात्री जी सेवा संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने लोहंगपुर के ठेकेदार विश्वम्भर गुप्ता पार आठ हजार जुर्माना ठोका है। इसी तरह दपकापुर नारायणपुर में भी नीम का पेड़ काटे जाने की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। वन विभाग ने पड़ोसी जनपद रायबरेली के नूरुद्दीनपुर थाना सलोन निवासी त्रिभुवन के खिलाफ आठ हजार का जुर्मान...