प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हरे पेड़ों की तेजी हो रही कटान की प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया सख्ती दिखाई तो वन विभाग के अधिकारियों की भी नींद टूटी। वन विभाग ने एक आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया। जबकि दो आरोपितों पर कार्रवाई में अभी लापरवाही बरती जा रही है। लालगंज कोतवाली के कालाकांकर रेंज में आने वाले केदौरा, लोहंगपुर, भटनी में सप्ताह भर में दर्जनभर से अधिक हरे आम, महुआ, नीम, गूलर आदि के पेड़ काट दिए गए। इसी तरह लालगंज रेंज में सराय जगत सिंह में सप्ताहभर पहले करीब आधादर्जन हरे पेड़ काट दिए गए। जिसमें कुछ में वन विभाग ने कार्रवाई की और कुछ मामले को दबा दिया। वन विभाग की लापरवाही को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर सख्ती दिखाई। कालाकांकर रेंज के वन रक्षक श्रीराम यादव ने ...