पिथौरागढ़, अगस्त 27 -- पिथौरागढ़। देवलथल हराली के जोशीगांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने प्रशासन से खडिया खनन को बंद करने की मांग की है। जगदीश ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जोशीगांव के ठीक ऊपर मशीनों से लंबे समय से खड़िया खनन किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त स्थल में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिनमें इन दिनों बारिश का पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे गांव को खतरा बना हुआ है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...