रांची, अगस्त 2 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के हरातू गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सदर एसडीओ और सीओ नामकुम को आवेदन सौंपा। वहीं रेलवे के खिलाफ हरातू मौजा में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। मुखिया नूतन पाहन ने बताया कि उन लोगों ने टाटीसिलवे थाना को भी आवेदन और हाईकोर्ट के आदेश की कापी उपलब्ध कराकर काम बंद करने का निवेदन किया है। मुखिया ने बताया कि रेलवे द्वारा बगैर जमीन अधिग्रहण के जबरन हरातू में काम कराया जा रहा है। इससे पहले ग्रामीणों ने हाईकोर्ट की शरण ली, जिस पर हाईकोर्ट ने काम रोकने का आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...