साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। साहिबगंज शहर के पूर्वी छोर पर कहां रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा,इसका निर्णय तकनीकी एक्सपर्ट करेंगे। इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दायरे में आने वाले मकान,भवन आदि को कमसे कम नुकसान हो। उसी हिसाब से डिजाइन तैयार करने का आग्रह संबंधित अभियंताओं की टीम से की गई है। उपरोक्त बातें झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने रविवार को उनके आवास पर मिलने आए एलसी रोड के शिष्टमंडल से कही है। दरअसल,एलसी रोड के दो दर्जन से अधिक लोगों का शिष्टमंडल झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से मिलकर पटेल चौक से होकर रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। उनलोगों का कहना था कि ऐसा होने से साहिबगंज रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले लोगों के अलावा मेन बाजार के लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी। इधर, झामुमो केंद्...