बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- हरहर महादेव और बोलबम के जयघोष से गूंजा रहुई बाजार 51 कांवरियों का जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना फोटो बोलबम : रहुई बाजार से देवघर के लिए रवाना होते कांवरियों का जत्था। रहुई, एक संवाददाता। सावन माह की पावन बेला में बुधवार की सुबह रहुई बाजार से बाबा कांवरिया संघ के 51 कांवरियों का जत्था बोलबम के जयकारे के साथ बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ। जयघोष से पूरा बाजार शिवमय हो गया। कांवर यात्रा के दौरान हर-हर महादेव, बोलबम और जय शिवशंकर के जयघोष गूंजते रहे। बाबा कांवरिया संघ के अध्यक्ष नरेश प्रसाद ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से वे लोगो देवघर में देवघर बाबा की नगरी में हाजिरी लगा रहे हैं। इस वर्ष भी संघ द्वारा श्रद्धालुओं के जत्थे को बस से सुल्तानगंज ले जाया जा रहा है। उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कांवरिये पदयात्रा करते हुए...