जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- हरहरगुट्टू के आशा कुंज इलाके में बंद घर से 15 लाख के जेवर और नगदी चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ के दौरान दोनों के पास से दो सरकारी कंबल भी बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने बेहद महत्वपूर्ण सुराग माना है। यह कंबल कहां से आया और संदिग्धों के पास कैसे पहुंचा, यह पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन गया है। बुधवार की रात हुई चोरी में चोरों ने हृदयनाथ सिंह के बंद घर को निशाना बनाया था। वे इन दिनों बिहार के कटिहार में रह रहे हैं और 29 नवंबर से घर खाली था। घर की चाबी उनके रिश्तेदार राजकुमार सिंह के पास थी, जो रोज दोपहर में एक्वेरियम और पौधों की देखभाल कर लौट जाते थे। इस दौरान चोरों ने इलाके की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह पड़ोसी राकेश...