मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 22 -- हरसौली पुलिस चौकी के पास मंगलवार की देर रात्रि मुजफ्फरनगर की ओर से सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्राली की सामने से आ रहे एक ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक युवक ट्रैक्टर से उछल कर सड़क पर जा गिरा और अपने ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी । फुगाना क्षेत्र के गांव खरड़ निवासी भानु पुत्र जय सिंह अपने साथी पप्पू के साथ मुजफ्फरनगर से अपने ट्रैक्टर ट्राली में सरिया लेकर खरड़ गांव में वापस लौट रहा था। मंगलवार की देर रात्रि जब वह हरसौली पुलिस चौकी के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा भानु ट्रैक्टर से उछल कर सड़क...