मधुबनी, अगस्त 12 -- हरलाखी,एक संवाददाता। हरसुवार गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने रामशंकर झा के बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सूने घर में घुसकर आराम से बेखौफ होकर रात भर चोरी की। बारी-बारी से सभी अलग अलग कमरों के ताला तोड़कर चार गोदरेज को तोड़कर सभी कीमती सामान चुरा लिए। हालांकि गृहस्वामी के यहां नहीं होने के कारण चोरी के सामानों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रात में आसपास के लोगों को इस चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी। ग्रामीण बताते हैं घर के लोग पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली में उनकी अपनी कोई कंपनी है। सोमवार की सुबह जब एक महिला ने मेन गेट का एक हिस्सा खुला देखा तो उसे लगा कि घर का आदमी दिल्ली से आया होगा। लंबे समय से घर बंद रहने के कारण उसके आं...