मधुबनी, सितम्बर 16 -- हरलाखी, एक संवाददाता। 22 सितंबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्र को लेकर हरसुवार गांव में उत्साहित वातावरण बनने लगा हैं। पूजा संचालन को लेकर निर्मित नव युवा कमिटी के सदस्य दिनानुदिन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। अभियान के तहत कमिटी के सदस्य ग्रामीणों से सहयोग राशि के साथ पूजा संचालन में अपना महत्वपूर्ण समय देने की अपील कर रहे हैं। कमिटी सदस्यों की गतिविधि व कार्यशैली से प्रभावित सम्पूर्ण ग्रामीण इस वर्ष पूजा को दार्शनिक व ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। कमिटी के अध्यक्ष प्रभाकर झा, सचिव धीरेन्द्र उर्फ बड़ा झा, उपाध्यक्ष प्रजापति झा व प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष की पूजा को दार्शनिक व ऐतिहासिक बनाने के लिए 24 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिला स्तर ...