शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव हरसीपुर में बीते 1 अगस्त को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। इसका वीडियो सामने आने पर पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मदनापुर क्षेत्र के बेहटा पाठक गांव की रेखा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने मायके हरसीपुर आई थी। इस दौरान गांव निवासी रोहित पुत्र सत्येंद्र ने उसके भाई धीर सिंह से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रोहित ने उसे पीटना शुरू कर दिया। रेखा जब बचाव में आई तो रोहित, सत्येंद्र, शकुंतला और रोशनी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में रेखा और उसके पुत्र जितिन को गंभीर चोटें आईं। प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली थी। जांच के बाद दोनों पक्...