मोतिहारी, जून 29 -- हरसिद्धि, निसं। थाना क्षेत्र से दो लोगों की बाइक चोरों ने चुरा ली है। मामले में दोनों पीड़ितों ने थाना में आवेदन दिया है। एक पीड़ित सुगौली थाना क्षेत्र के भटहा का वीरेंद्र प्रसाद है। वह अपनी साली के बीमार बच्चा को देखने हरसिद्धि बाजार स्थित अस्पताल में आये थे। बच्चे की बीमार होने पर वे रात में अस्पताल में आये। अस्पताल के गेट के समीप बाइक खड़ी कर वे अंदर बच्चे को देखने चले गए। इसी दौरान बाहर बाइक स्टार्ट होने की आवाज पर वे बाहर आये तब तक एक चोर बाइक चुरा कर भाग गया। पूरा घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद है। जबकि एक बाइक की चोरी हरसिद्धि अरेराज पथ में बंछिउली चौक की पास की है। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज के राजवडा के युवक अलोक कुमार श्रीवास्तव रक्सौल से घर बाइक से लौट रहे थे। बंछिउली चौक के पास स्थित एक होटल के बाहर बाइक ख़...