मोतिहारी, जनवरी 11 -- हरसिद्धि। कोबेया स्कूल के समीप हरसिद्धि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अपाची बाइक पर सवार दो युवकों को 2.064 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी ऋषभ कुमार ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपी बेतिया से गांजा लेकर कोबेया में डिलीवरी देने आए थे। इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।तलाशी के क्रम में उनके पास से गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने गांजा के साथ प्रयुक्त अपाची बाइक को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार व डब्लू कुमार दोनों ग्राम बिशम्भरा वार्ड संख्या-6, थाना मंझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण के निवासी बताए गए हैं। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरो...