मोतिहारी, जून 9 -- हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात मटियारिया 12 माइल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक राहुल कुमार सिंह गोविंदगंज थाना क्षेत्र के भेलानारी गांव के वार्ड नंबर सात निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र था। 112 नंबर के दारोगा अर्जुन कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना उन्हें मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक सड़क पर गिरा हुआ था। बाइक अलग गिरी हुई थी। उन्होंने युवक को अपनी गाड़ी पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राहुल के पड़ोसी मित्र पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पू मिश्रा ने बताया कि राहुल मोतिहारी से एक बारात में शामिल होकर घर लौट रहा था कि यह दुर्घटना हो गई। जब उन लोगों को सूचना मिली तब वे लोग रात...