मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 11 मलाही टोला गांव में शनिवार की शाम एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतका सुषमा देवी(25) मठ लोहियार मलाही टोला वार्ड नंबर 11 निवासी नितेश पटेल की पत्नी थी। परिवार में कुछ आपसी मनमुटाव को लेकर मृतका ने आत्महत्या की। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पाकर एस आई संतोष कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने ही शव को फंदे से नीचे उतारा और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। तब तक अनुसंधान जारी है। बताया...