मोतिहारी, जनवरी 27 -- हरसिद्धि। नकली डीजल पेट्रोल जब्ती मामले में हरसिद्धि पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत तीन व्यक्तियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी हरसिद्धि थानाध्यक्ष सह परिक्षयमान डीएसपी ऋषभ कुमार के बयान पर दर्ज की गई है। नामजद अभियुक्तों में सुगौली निवासी कुणाल कुमार, लाल कुमार तथा बेलबनवा मोतिहारी निवासी रुद्र प्रताप उर्फ जुन्ना का नाम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इस अवैध कारोबार में इनके अलावा कई अन्य लोगों की भी संलिप्तता की संभावना आ रही है। डीएसपी ऋषभ कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को हरसिद्धि-छपवा पथ स्थित कांटी फैक्ट्री के समीप एक मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से करीब 3800 लीटर नकली डीजल-पेट्रोल के साथ भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया था। प्रारंभिक जा...