मोतिहारी, अगस्त 30 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव वार्ड नंबर 17 में एक महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका गणिता देवी 35 वर्ष कुबरा गांव निवासी रंजीत सहनी की पत्नी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पारिवारिक समस्या को लेकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे की घटना है। परिवार के लोग बाहर में थे, जब घर के अंदर गए तो देखा कि महिला साड़ी से फंदा बनाकर उससे लटक गई थी। उसी समय परिवार वालों ने हरसिद्धि पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस आई शंभू मालाकार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया । वहीं एस आई शंभू मालाकार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर फंदे से लटका हुआ मृतका का श...