मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- हरसिद्धि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। मामले में पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री शौच करने घर से बाहर गयी थी। इसी दौरान मठ लोहियार छतवनिया टोला के मेराज आलम ने जबरदस्ती छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। पुत्री के चिल्लाने पर वह उसे छोड़कर भागा। ज़ब इसकी पूछताछ करने वे अपनी पत्नी के साथ उसके घर मठ लोहियार छतवनिया टोला गए तो वहां राजा हुसैन, वकील मियां, रवैया खातून, मंजूर मियां, सगीर मियां, अफरोज मियां व यादोपुर के इस मोहम्मद ने मारपीट की। सभी ने धमकी दी कि कही शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...