मोतिहारी, नवम्बर 27 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट में गुरुवार की दोपहर मोतिहारी से अरेराज की ओर आ रही मां भवानी नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने तीन घायल यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें हरसिद्धि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां घायल यात्री गोपाल साह(62) पिता स्व. भरत साह ग्राम मलाही बाजार, चमेली देवी (60) पति गोरख राम ग्राम कृतपुर मठिया व रेशमा खातून (35) पति एकराम खान ग्राम इजरा नवादा संग्रामपुर का इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ. राहुल कुमार के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं...