मोतिहारी, जनवरी 1 -- हरसिद्धि,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगापाकड पंचायत के वार्ड नम्बर 10 में बुधवार की मध्य रात्रि अचानक आग लग जाने से अमित कुमार व हेमवंती कुंवर पति स्व रामानुज सिंह के फुस की घर जल कर राख हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा तब तक घर जलकर राख हो गया था। पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि दुश्मनी वश किसी ने उसके झोपड़ी व हेमंती कुंवर के घर में आग लगा दिया। हालांकि आग लगाने वाले को किसी ने देखा नहीं है। हेमंती कुंवर के घर में रखे कपड़ा, अनाज व किराना दुकान का कुछ सामान जल गया। थानाध्यक्ष सह डीएसपी रिशव कुमार ने दारोगा अर्जुन रविदास को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा। वहीं सीओ अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराया जा रहा है। पूर्व मुखिया नरेंद्र ठाकुर न...