मोतिहारी, जनवरी 11 -- हरसिद्धि,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार पांच हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लडू सहनी व नंदू सहनी पिता ललन सहनी, निवासी भादा पंचायत के दामोवर्ती के रूप में की गई है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी शराब तस्कर लडू सहनी अपने घर आया हुआ है। सूचना की पुष्टि होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा अविनाश कुमार, राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम को भेजकर छापेमारी कराई गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में पहले से शराब तस्करी से जुड़े चार मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उस पर पांच...