मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- हरसिद्धि, निसं। हरसिद्धि के एक होटल में रविवार को अटल सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन राज, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण नंदन पासवान उपस्थित थे। सम्मेलन के बाद सभी नेताओं ने सर्व सम्मति से हरसिद्धि बाजार पर अटल चौक का नामांकरण किया। इस चौक से चंपारण कोल्ड स्टोरेज होते हुए यादवपुर, पहाड़पुर तक सड़क जाती है। हरसिद्धि चौक का नाम अटल चौक रखने का प्रस्ताव अटल सम्मेलन में लिया गया। फिर मंत्री ने प्रस्ताव का समर्थन किया। विधायक सह पूर्व मंत्री ने सम्मेलन को संब...