मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- हरसिद्धि । थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चार बाइक चोरों ने चुरा लिया है। जिसमे दो बाइक घीवाढार गांव से चोरी हुई है। सभी पीड़ित थाना मे अलग अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मानिकपुर पंचायत के मिश्रिया गांव के पंडित पियूष पाण्डेय की बाइक हरपुर पोखरा चौक के पास से चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर के पास दुर्गा पूजा हो रहा है। पूजा के आचार्य वही है। वहां बाइक ख़डी कर पूजा पाठ करने मे जुट गए। पूजा से उठने पर देखा की बाइक गायब है। काफ़ी खोजबीन के बाद बाइक नहीं मिली। उन्होंने थाना मे आवेदन दिया है। ऐसे ही घीवाढार वार्ड आठ के लालबाबू हाशमी की बाइक उनके दरवाजे से चोर चुरा लिए है। जबकि घीवाढार वार्ड 5 के इस्लाम मियां अपने बाइक से गोबिंदापुर बाजार गए थे। बाजार मे औरंगजेब आलम के दुकान पर बाइक ख़ड़ी कर बाजार में साम...