मोतिहारी, सितम्बर 14 -- हरसिद्धि, निसं। मोतिहारी के जिला खेल भवन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के तीन छात्रों ने अपने प्रतिभा का जलावा बिखेरा है। तीन छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने इलाके का नाम रौशन किया है। मार्शल आर्ट थांग-था प्रतियोगिता में पैठान पट्टी के चौकीदार तफ़सीर आलम का पुत्र हसन तफ़सीर व जागापाकड़ के उर्वरक विक्रेता अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ टुना के पुत्र हर्ष कश्यप ने गोल्ड मेडल जीता है। हसन तफ़सीर एक निजी विद्यालय में वर्ग छह का छात्र है। वैसे ही गायघाट के रहने वाले शिक्षक आनंद साहनी व शिक्षिका कुमकुम चौधरी के पुत्र राज्यवर्धन राणा ने गोला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। राज्यवर्धन गायघाट हाई स्कूल का छात्र है। उसके चाचा डॉ मनोज कुमार ने कहा कि खेल जगत में प्रतिभावान बच्चों को सरकारी सहायता नहीं मिल रही ह...