मोतिहारी, फरवरी 8 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र की घीवाढार गांव के वार्ड-5 में गुरुवार देर रात सलीम मियां के पुत्र नबी हुसैन (35) की हत्या सिर पर वार कर मसौर आलम के घर में कर दी गई। हत्या के बाद से घरवाले फरार हैं। घटना की सूचना पाकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सिंह, अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्ण काम समर्थ, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घीवाढार वार्ड-5 निवासी मसौर आलम के घर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलौला गांव निवासी साहिल नामक युवक रहता था। वह नबी का दूर का रिश्तेदार था। साहिल की मां को जब जानकारी मिली कि उसका बेटा घीवाढ़ार में मसौर आलम के घर रह रहा है तो वह अपने पुत्र को ले जाने के लिए आई, लेकिन मसौर आलम के परिवार वाले ...