मोतिहारी, मई 3 -- पुलिस हिरासत से कोर्ट से फरार आरोपित ने अपने बगल के गांव से एक युवती का अपहरण कर फरार हो गया है। फरार अपराधी मुरारपुर बरवा टोला के बीरेंद्र सहनी का पुत्र अरुण सहनी है। मालूम हो कि मोतिहारी सेंट्रल जेल में मुरारपुर बरवा टोला का अरुण सहनी बंद था। 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस हिरासत से हाथकड़ी सरका कर फरार हो गया। जिस मामले में पुलिस ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अरुण की तलाशी शुरू कर दी। लेकिन अरुण ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने बगल के गांव की एक युवती को 18 अप्रैल की रात उठाकर फरार हो गया। परिजन को उसका नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बेटी को किसी और ने नहीं बल्कि एक वर्ष पहले धमकी देने वाले अरुण सहनी उठा ले गया है। जिसके बाद हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अगवा...