मोतिहारी, सितम्बर 25 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। मटियारिया घिवाढार पथ में मंगलवार रात बोलेरो में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते वाहन धू-धूकर जल गया जल गई। उस पर सभी सवार सुरक्षित बच गए। गाड़ी पर दो पुरुष व तीन महिलाएं सवार थीं। ग्रामीणों ने बताया कि सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी से वे लोग कृतपुर पंचायत के शाह नगर बवरिया गांव में झाड़ फूंक कराने जा रहे थे। ज्यों ही गाड़ी मटियारिया व घिवाढार के बीच पीपल पेड़ के आगे पहुंची कि अचानक इंजन से धुआं देने लगा। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और सभी लोग उतर गए। तभी गाड़ी जलने लगी। महिलाएं दौड़ कर गांव में गई और हल्ला किया। ग्रामीण दौड़ कर आये। ग्रामीणों के सूचना पर 112 तथा अग्निशमन की गाड़ी आयी तब तक गाड़ी पूर्णरूपेण जल चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सवार महिलाएं अपना घर कुशहर बता रही थी। 112 पर तैनात मह...