एटा, जुलाई 19 -- ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर में एक वर्ष से सफाई कर्मचारी न आने से गंदगी और जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। परेशान ग्रामवासी समस्या से निजात पाने के लिए लगातार ब्लॉक, तहसील और जनपद स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। उसके बाद भी गांव में गंदगी, जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। उससे गांव में संचारी रोग पनपने की आशंका बनी हुई है। दो हजार की आबादी वाले ग्राम हरसिंगपुर की गलियां गंदगी और जलभराव की चपेट में आ चुकी है। जहां दिनभर लोग गंदगी की बदबू और मच्छरों की बढ़ती तादात से परेशान रहते हैं। बरसात के मौसम में गांव की गलियां में जलभराव हो रहा है। उससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। एक वर्ष से गांव में सफाई कर्मचारी न पहुंचने की वजह से नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। बरसात होने की स्थिति में नालिय...