बेगुसराय, जून 13 -- मंझौल,एक संवाददाता। किसानों के विरोध के कारण हरसाईन पुल के पास चेक डैम के निर्माण कार्य में गतिरोध जारी है। 10 जून को चेक डैम के निर्माण के लिए नहर में पोकलेन मशीन के द्वारा जमीन समतलीकरण किया गया था। चेक डैम के निर्माण में कावर क्षेत्र के किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हरसाईन में चेक डेम निर्माण स्थल पर मापी के बाद लेआउट किया गया। मौके पर पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण अंचल समस्तीपुर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता गणेश प्रसाद सिंह ने स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चेक डैम के निर्माण का उद्देश्य वर्षा के पानी को रोक कर कावर झील में जलस्तर को बरकरार रखना है। चेक डैम के निर्माण के बाद कैनाल में लगभग दो फीट जलस्तर मेंटेन रहेगा। इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल समस्तीपुर शशि...