मोतिहारी, मई 14 -- हरसद्धिि ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के यादवपुर गांव में हरसद्धिि पुलिस ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में सोमवार की मध्य रात 18 वर्षीय एक युवती के शव को बगल के खेत से बरामद किया। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि युवती के शव को खेत में छुपा दिया गया है। सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ यादवपुर गांव पहुंचे जहां पूछताछ के बाद युवती के शव को एक खेत से बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृतका अभिमन्यु सिंह की बड़ी पुत्री गोल्डी कुमारी 18 वर्ष बताई जाती है। अभिमन्यु सिंह की पत्नी छोटी पुत्री एवं परिवार जनों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतका गोल्डी कुमारी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । डीएसपी ने बताया कि मृतका के गले में काला निशान पाया गया, जिससे प्रतीत होता है कि मामला आत्महत्या ही ह...