सहारनपुर, अगस्त 9 -- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण का सहारनपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में युवा रोड़ चेतना सभा और रोड़ समाज उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड की ओर से उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोड समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। युवा रोड़ चेतना सभा के अध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार सिंह एवं महासचिव हर्षित चौधरी ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर हरविन्दर कल्याण का स्वागत किया। समारोह में वक्ताओं ने उनके जनहितैषी कार्यों, संगठन की मजबूती और समाज के विकास में योगदान की सराहना की। कहा कि रोड़ समाज की असली ताकत उसकी एकजुटता और पारस्परिक सहयोग में निहित है, जिसे निरंतर सशक्त करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित कर...