प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में जर्जर बिजली के तारों को बदलने का काम चल रहा है। इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 17 से 20 नवंबर तक कानपुर उपखंड के हरवारा धर्म कांटा, हरवारा कब्रिस्तान आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम पांच तक बाधित रहेगी। वहीं दूसरी ओर सोमवार को उपखंड कसारी मसारी में 33/11 केवी उपकेंद्र झलवा में नया फीडर लगाया जाएगा। इसके कारण झलवा आवास विकास, एडीए और पीपल गांव इलाके में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। वहीं अल्लापुर के कई इलाकों में 30 नवंबर तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...