नई दिल्ली, जनवरी 16 -- हरलीन देओल 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रिटायर्ड आउट हुईं तो वहीं 15 जनवरी को उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ यूपी को सीजन की पहली जीत दिलाई। पिछले 24-48 घंटों में हरलीन देओल को लेकर खूब चर्चा हुई। जब हरलीन को अभिषेक नायर ने रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटने को कहा तो वह खुद भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही थी। हरलीन देओल उस समय 47 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। अब यूपी के हेड कोच अभिषेक नायर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। यह भी पढ़ें- ना मोदी PM बने थे और ना ही कोहली नंबर-1; जडेजा की घर पर आखिरी फिफ्टी कब आई थी? अभिषेक नायर ने 'रिटार्ड आउट' मुद्दे पर कहा, "हरलीन के लिए हमेशा टीम पहले और खुद बाद में रही है, और यह विश्वास इस ग्रुप में मजबूत बना हुआ है। मैंने हमेशा उसे एक टच और पाव...