बोकारो, मई 28 -- बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ हटिया मोड़ से मोटरसाइकिल संख्या जेएच09एए 0305 चोरी कर ली गई। सेक्टर नौ बी रोड स्थिति मटन दुकान का स्टाफ जितेंद्र यादव अपने मालिक का बाइक लेकर सब्जी लाने गया था। सब्जी मार्केट के पास बाइक खड़ी कर दस मिनट बाद सब्जी लेकर लौटा, तो बाइक चोरी हो चुका था। इस संबंध में हरला पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया है। इधर हरला इंस्पेक्टर पुलिस टीम व गुप्तचरों के साथ बुधवार को चोरी की बाइक बरामद करने चास थाना क्षेत्र के नेहाल चौक पहुंचे। वहां चोरी गई बाइक तो नहीं मिली, पर बाइक संख्या जेएच10एडब्लू6547 को बरामद किया है, हरला पुलिस बरामद बाइक का सत्यापन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...