गिरडीह, अक्टूबर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम हरलाडीह में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से यह हादसा हुआ है। घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ पुलिस ने घायल व शवों को गिरिडीह भेज दिया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। एक मृतक का नाम प्रदीप हेम्ब्रम 20 है जबकि दूसरे मृतक का नाम संतोष बेसरा,खेचगड़ी डुमरी का है। घायलों में डुमरी के रहनेवाले अशोक हेम्ब्रम 18 और निकुलाय हेम्ब्रम शामिल है। अशोक को धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया। भीषण सड़क हादसा से ग्रामीण हतप्रभ थे। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानका...