जामताड़ा, जुलाई 10 -- हरलाटांड एवं नारायणपुर में देशी शराब दुकान बंद नारायणपुर। प्रतिनिधि नई शराब नीति लागू होने के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के हरलाटांड एवं नारायणपुर में देशी शराब दुकान को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार राज्य में नई शराब नीति लागू होने वाली है, इसको लेकर नई नीति लागू होने तक दुकान को बंद कर शील कर दिया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने शराब दुकान में मौजूद सामग्रियों का लेखा-जोखा कर हेंड ऑवर-टेक ऑवर रिपोर्ट तैयार किया। इसके पश्चात यथास्थिति शराब दुकान को सील कर दिया। अब सरकार के अगले आदेश के अनुसार नये तरीके से शराब दुकान का पुन: संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...