मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनता ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए सुधांशु शेखर को लगातार तीसरी बार विधायक चुना है। इस जीत के साथ उन्होंने हैट्रिक बना ली है। इन्होंने 85486 मत हासिल किया। इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाकपा के राकेश कुमार पांडेय को 36236 वोट से हराने में सफल रहा। राकेश पांडेय को महज 49250 वोट ही मिले। सुधांशु शेखर के राजनीतिक सफर की शुरुआत तब हुई जब उनके पिता, रालोसपा के नेता और निर्वाचित विधायक बसंत कुमार का शपथ ग्रहण से पहले ही निधन हो गया था। इसके बाद हुए मध्यावधि चुनाव में बैंकिंग सेवा से राजनीति में आए उनके पुत्र सुधांशु शेखर को टिकट दिया गया और वे पहली बार विधायक बने। इनके प्रतिद्वंदी के रुप में भाकपा के नये प्रत्याशी राकेश पांडेय मैदान में थे। इनके पिता रामनरेश पांडेय भाकपा के ...