मधुबनी, सितम्बर 27 -- हरलाखी। प्रखंड कार्यालय उमगांव स्थित प्रशिक्षण भवन के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन विधायक सह जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ रविशंकर पटेल, जीविका समन्वयक अलका सुमन, बीपीएम पवन कुमार, सुमित कुमार व रामकृपाल महतो आदि कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जानकारी देते हुए जीविका के बीपीएम ने बताया रोजगार योजना में पूरे प्रखंड से कुल 2250 दीदियां शामिल हुई है। जिसमे प्रखंड कार्यालय के कार्यक्रम में 1100 से अधिक दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...