मधुबनी, मई 8 -- हरलाखी, एक संवाददाता। पिपरौन परसा टोल में गुरुवार की शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान परसा टोल के ही भोला महतो के पुत्र 32 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम के लिए घर के पास काम कर रहा था। जहां उसे बिजली पोल के पास करंट लग गया। करंट लगने के बाद परिवार के लोग व ग्रामीणों ने उसे चारपहिया वाहन से साहरघाट ले जा रहे थे। जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेश दो भाई थे। एक भाई राजू कुमार सीतामढ़ी के सुरसंड में काम करते हैं। परिवार में पत्नी खुशबू और दो बेटे हैं। पिता किसान हैं और खेती करते हैं। मां भी जीवित है। पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है। स्थानीय डॉ संतोष कुशवाहा, चंदन सिंह, राजीव कुमार, ...