मधुबनी, जुलाई 17 -- हरलाखी। एमएसयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने हरलाखी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर जमीन चिह्नित करने के लिए सीओ को ज्ञापन सौंपा है। राघवेंद्र ने बताया कि हरलाखी प्रखंड में महाविद्यालय के नहीं होने से यहां के छात्र छात्राओं को 40 से 45 किलोमीटर जाना पड़ता है। हर प्रखंड में महाविद्यालय बने इसको लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से लगातार आंदोलन किया गया है। इसको लेकर सरकार की ओर से विधानसभा में पारित हुआ है कि हर प्रखंड में महाविद्यालय की स्थापना होगी। इसको लेकर के शिक्षा विभाग की ओर से जिला के समाहर्ता को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्राचार भी किया गया है। हरलाखी प्रखंड में महाविद्यालय की सख्त जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हरलाखी सीओ को जमीन उपलब्ध कर सरकार को भेजने की मांग की गई है।

हिंदी हिन...