मधुबनी, अगस्त 16 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय उमगांव स्थित एसएफसी गोदाम में कार्यरत एक पलदार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उमगांव के ही वकील यादव (48) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार दिन के करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मोटर में तार जोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है। ग्रामीण मनोज कुमार यादव व सचिन यादव समेत अन्य ने बताया कि वकील यादव उमगांव स्थित बीएसएफसी गोदाम में पलदार का काम करते थे। शुक्रवार को गोदाम में 15 अगस्त की छुट्टी थी। छुट्टी होने के कारण वह गोदाम के सामने ही वह अपने खेत-खलिहान में कुछ काम कर रहे थे। उसी दौरान वहां साग-सब्जी की लताओं को हटाने के क्रम में मोटर का तार टूट गया। उसी तार को जोड़ने के क्रम में नंगे तार से स्पर्शाघात हो गया। बताया जा रहा है खेप में काम ...