मधुबनी, दिसम्बर 24 -- हरलाखी,एक संवाददाता। समकालीन अभियान के तहत हरलाखी थाना की पुलिस मंगलवार की रात 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें 4 वारंटी है। वहीं एक पड़ोसी के साथ मारपीट का आरोपी है। पकड़े गए वारंटी दुर्गापट्टी गांव के अजीत कुमार महतो, मंजीत महतो, बटोही महतो व नहरनियां गांव के कमलदेव महतो मारपीट के आरोपी हैं। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि चोरों व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था। जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...