मधुबनी, दिसम्बर 10 -- हरलाखी। हरलाखी थाना की पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने किया। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी किशोरी के पुत्र विकास कुमार, सोठगांव निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र मोती पासवान व सोठगांव के ही उपेंद्र यादव के पुत्र धीरेश कुमार यादव के रूप में हुई है। ये तीनों सीमावर्ती इलाके में मोटरसाइकिलें चोरी कर नेपाल में बेचते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरलाखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास कुमार ने अपने घर पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें छुपा रखा है और वे तीनों मिलकर उसे बेचने की फिराक में था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात में विकास कुमार के घर पर छापेमारी की। ...