रांची, अगस्त 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू बाइपास के पास सड़क दुर्घटना में बच्चा समेत तीन लोगों की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में दो नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात के विरूद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसआई अभिषेक कुमार के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में रवि और मुकेश के अलावा 150 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों पर वाहन में आग लगाने, नाजायज मजमा, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है। एसआई ने आवेदन में कहा कि 10 अगस्त को दीनदयाल चौक के पास एसयूवी वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए हत्या की नियत से चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक बच्ची और दो महिला की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर रोड पूरी तरह से जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने...