रांची, अगस्त 16 -- रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड में दिगम्बर जैन भवन के पास निधि कुमारी नाम की युवती से स्कूटी पर सवार दो उचक्कों ने पर्श छिन लिया और भाग निकलने में कामयाब हो गए। छिनतई हुए पर्श में एटीएम कार्ड एक हजार रुपये नगद व कुछ कागज थे। पीड़िता इसी मार्ग पर स्थित टाइटन शोरूम में काम करती है। घटना के समय शुक्रवार को रात आठ बजे वह काम समाप्त कर घर लौट रही थी। इसी बीच पीछे से आए दो उचक्कों ने उनका पर्श छिन लिया व भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...