रांची, जून 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू रोड आरजेडी कार्यालय के समीप बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम सूरज कुमार है और वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ इलाके का रहने वाला था। वहीं, घायल चंदन कुमार का इलाज रिम्स में चल रहा है। इस मामले में मृतक सूरज के पिता ऋषिकांत कुमार ने जगन्नाथपुर थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मूलरूप से बिहार के लखीसराय के रहने वाले ऋषिकांत कुमार ने आवेदन में कहा कि वह परिवार के साथ हेहल विद्यानगर में रहते हैं। बुधवार को उनका पुत्र सूरज अपने एक रिश्तेदार दिनेश महतो के घर हरमू गया था। उसे दिनेश को लेकर हटिया स्टेशन छोड़ना था। बाइक पर दिनेश और उनका पुत्र चंदन को लेकर वह हटि...