रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू रोड में करम चौक के पास रहने वाले नाबालिग को एक युवक ले भागा। मामले में नाबालिग की मां की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि नाबालिग अपनी सहेली के साथ शाम में करम चौक जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी, हालांकि उसके साथ गई सहेली लौट आई थी। नाबालिग के परिवार वालों ने जब उससे पूछताछ की तो बताया कि वह नाबालिग के साथ कोडरमा तक गई थी। इसके बाद वह आगे निकल गई और सहेली लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...