रांची, नवम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। क्राफ्ट्स इंडिया एक्सहीबीट्स शो की ओर से हरमू मैदान में हैण्डलूम हैंडीक्राफ्टस एक्सपो 24 नवंबर तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 11 से रात 9 बजे तक लोग खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे। 150 स्टॉल लगे हैं। होम डेकोर, फर्नीचर के अलावा हैंडलूम के प्रोडक्ट् की बिक्री की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में हस्तशिल्प कुशल कारीगर के द्वारा बनाये गए हैण्डलूम्स हेंडीक्राफ्ट के वस्तुओं का संग्रह देखने और खरीदने के मौके भी मिल रहे हैं। सोफा कवर 70- 250 रुपए प्रति पीस, कुशन कवर 350-2600, डाइनिंग टेबल कवर 150-1700, फ्रिज कवर 150-350 और बेडशीट कवर 700-1200 रुपये तक में मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...