रांची, अगस्त 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से हरमू मैदान में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। महोत्सव की शुरुआत दिन के एक बजे बाल रूप सज्जा झांकी प्रतियोगिता से होगी। इसमें 11 साल तक की आयु के बच्चे शामिल होंगे। समिति की ओर से दिन के तीन बजे से दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता होगी। रात 8.30 बजे से रंगारंग भोजपुरी कार्यक्रम होगा, जिसमें नृत्य-नाटिका और भजन गायन होगा। कार्यक्रम प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं, दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा व महिला गोविंदा टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए 15 अगस्त तक समिति की ओर से आवेदन लिए जाएंगे। आयोजन को लेकर बैठक दही हांडी फ...